नॉर्थ कोरिया ने बढ़ाई अमेरिका समेत कई देशों की चिंता, पहली बार लॉन्च की ट्रेन से बैलिस्टिक मिसाइल

By: Ankur Thu, 16 Sept 2021 4:30:49

नॉर्थ कोरिया ने बढ़ाई अमेरिका समेत कई देशों की चिंता, पहली बार लॉन्च की ट्रेन से बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया को अपने तानाशाही के लिए जाना जाता हैं जो कि दुनिया से अलग ही चलता हैं। उसके द्वारा लगातार किए जाने वाले हथियारों के परिक्षण की वजह से अमेरिका से तनातनी बनी रहती हैं। एक बार फिर नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका समेत कई देशों की चिंता बढ़ाने का काम किया हैं। उत्तर कोरिया ने पहली बार एक ट्रेन से बैलिस्टिक मिसाइलों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

नॉर्थ कोरिया ने 15 दिन के अंदर यह चैथा मिसाइल टेस्ट किया है। अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया का मिसाइल टेस्ट उसके पड़ोसियों और दूसरे देशों के लिए बड़ा खतरा है। पेंटागन की मानें तो उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट से इस बात की जानकारी मिलती है कि नॉर्थ कोरिया किस कदर परमाणु शक्ति में आत्मनिर्भर बन रहा है यह दुनिया के लिए बड़ी चनौती है।

उत्तर कोरिया अपना मिलिट्री प्रोग्राम को तेजी से विकसित करने में जुटा हुआ है। वह लगातार मिसाइल परीक्षण कर रक्षा क्षेत्र में ताकतवर होना चाह रहा है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि मिसाइलों को "रेलवे से चलने वाली मिसाइल रेजिमेंट" की एक ड्रिल के दौरान लॉन्च किया गया था, जिसने देश के पहाड़ी मध्य क्षेत्र में रेल पटरियों के साथ हथियार प्रणाली को पहुंचाया। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने ट्रेन से मिसाइलों के लॉन्च करने वाली जगह का खुलासा नहीं किया है। एजेंसी ने बताया कि घने जंगले से घिरी पटरियों पर मिसाइलों का परीक्षण किया गया है।

ये भी पढ़े :

# चीन में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला डाला, दो की मौत, तीन घायल

# बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दी कोरोना वैक्सीन ना लगवाने की धमकी, कर लेगा ब्रेकअप!

# जानवरों की इस दोस्ती को देख आप भी कह उठेंगे माशाल्लाह, मुर्गे की जान बचाने आया बकरा

# ट्विंकल ने ऐसे दी बेटे आरव को Birthday की बधाई, ऋतिक-सोनाक्षी सहित इन स्टार्स ने भी किया विश

# ज्यादा देर तक सोना सेहत के लिए है बेहद खतरनाक, समय से पहले हो सकती है मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com